उपयोग : कई फसलों में लगने वाले थ्रिप्स, माइट्स सफेद व हरे मच्छर महू, तेला, चेपा का सफलतापूर्वक नियंत्रण कर इनसे पौधों को सुरक्षा प्रदान करता है। प्याज लहसुन टमाटर मिर्च कपास व अन्य फसलों के थ्रिप्स को नियंत्रण करता है तथा रस चूसने वाले सभी कीटों का नियंत्रण करता है।
मात्रा: सभी प्रकार सभी फसलों के लिए 150 ml प्रति एकड़ अनुमोदित।